Breadcrumbs Image

महाविद्यालयी पत्रिका महाविद्यालय की शैक्षणिक तथा अकादमिक उपलब्धियों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का दर्पण होती है। यह संस्थान के छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मक क्षमता को प्रदर्शित करने का सार्थक मंच प्रदान करती है। पत्रिका में छात्र-छात्राओं की मौलिक रचनाओं, छात्रोपयोगी महत्वपूर्ण पाठ्य सामग्री तथा विभिन्न शैक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों और क्रियाकलापों का समावेश होता है।
इस क्रम में राठ महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष ‘राठ गौरव’ नामक पत्रिका का प्रकाशन किया जाता है। ‘राठ गौरव’ में प्रकाशित महाविद्यालय के शिक्षकों की ज्ञानवर्धक एवं सारगर्भित रचनाएं छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करने एवं उनके विचारों में सकारात्मक व रचनात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करती हैं। यह पत्रिका यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा प्रशिक्षणार्थियों की बौद्धिक सामर्थ्य एवं मानसिक योग्यताओं को विकसित करने, वैचारिक दृष्टिकोण को अभिव्यक्त करने तथा उनके सृजनात्मक गुणों को उद्घाटित करने का एक सशक्त माध्यम है। इससे वे न केवल कुछ अच्छा करने के लिए अभिप्रेरित होते हैं अपितु अपनी बौद्धिक एवं भावनात्मक अभिव्यक्ति को एक नवीन क्षितिज प्रदान करते हैं।
स्वामी विवेकानन्द के अनुसार, “हमें ऐसी शिक्षा की आवश्यकता है, जिसका अनुसरण करने से व्यक्ति अपने परिवार, समाज और देश का गौरव बढ़ा सके।” वे मानते थे कि, “असली शिक्षा वह है, जिससे मनुष्य का चरित्र निर्माण हो, मानसिक शक्ति बढ़े, बुद्धि विकसित हो और वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके।” असंदिग्ध रूप से देश के युवाओं में ऊर्जा का असीम भण्डार अन्तर्निहित है और यदि उनकी ऊर्जा एवं क्षमता को सही दिशा प्रदान की जाय तो निश्चित रूप से वे समूची दुनिया को बदल सकते हैं। राठ गौरव में प्रकाशित विचारों और लेखों के माध्यम से छात्र-छात्राओं में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने और समाज को सही दिशा देने का ध्येय ही अपेक्षित है।


E-Magazine To Read
E Raath Gaurav (2016 - 2020)
E Raath Gaurava (2020 - 2021)

Raath Mahavidyalaya, Paithani : Photo Gallery