किसी भी देश की महत्वपूर्ण शक्ति वहाँ के युवाओं में अन्तर्निहित रहती है। खासकर भारत जैसे देश की जनसंख्या में युवाओं की अच्छी खासी तादात है जो विभिन्न प्रकार के मानव संसाधन के रूप में ऊर्जा से ओतप्रोत है। इस युवाशक्ति को सही दिशा में नियोजित, संरक्षित और उपयोग करने की जिम्मेदारी भी हम पर सब से ज्यादा है। इसके लिए जरूरी है कि उनके लिए एक अनुकूल मंच का निर्माण किया जाय, जहाँ उनके बीच विचार-विनिमय हो सके, अपने समाज व राष्ट्र के अतीत और वर्तमान के आदर्शों, मूल्यों व गतिविधियों की समझ विकसित की जा सके।
महाविद्यालय, विश्वविद्यालय जैसे उच्च शैक्षणिक संस्थान इसके लिए बेहद उपयुक्त और अनुकूल जगहें हैं, जहाँ इस युवा मानव-शक्ति को क्षेत्र, राष्ट्र और समाज के हित के लिए प्रेरित किया जा सकता है। पैठाणी स्थित राठ महाविद्यालय क्षेत्रीय युवाओं की इन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक ऐसा ही मंच है।